Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो
वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस को पछाड़कर ब्राजील नंबर-2 पर, अर्जेंटीना भी टाॅप-10 में
खेल डेस्क. ब्राजील की फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में एक पायदान ऊपर आकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। टीम ने पिछले दिनों कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस को पीछे छोड़ा। वहीं अर्जेंटीना भी एक पायदान ऊपर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम की रैंकिंग में दो पायदान की गिरावट आई है। टीम 103वें नंबर पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम इंटर कॉन्टिनेंटल कप के दो मैच हार गई थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। इसी कारण रैंकिंग में गिरावट आई है। एशिया की अन्य टीमों की बात की जाए तो ईरान 23वें, जापान 33वें, कोरिया 37वें, ऑस्ट्रेलिया 46वें और कतर 62वें पायदान पर है। बेल्जियम नंबर-1 पर पहुंच गया है। इंग्लैंड चौथे और उरुग्वे 5वें नंबर पर है।