Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

न्यूजीलैंड का ये पूर्व कोच लेना चाहता है रवि शास्त्री की जगह, IPL से भी कनेक्शन

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना चाहते हैं. 44 साल के हेसन आवेदन भेजने के लिए तैयार हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है, जबकि मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री को साक्षात्कार प्रक्रिया में सीधे प्रवेश मिलेगा. हेसन छह साल तक न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रहे. उन्होंने 2018 में अपना इस्तीफा सौंपा था.

कीवी कोच के तौर पर माइक हेसन का कार्यकाल काफी सफल रहा, जिसमें 2015 का वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है. तब न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार गई थी. हेसन इस साल की शुरुआत में कोचिंग के क्षेत्र में लौट आए और किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बने. लेकिन अब वह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी के लिए बेहद उत्सुक हैं.

यह माना जा रहा है कि हेसन और उनके एजेंट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर हेड कोच के पद के लिए जरूरी बिंदुओं का अध्ययन कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि हेसन और उनके एजेंट को उन शर्तों के बारे में जानना होगा, जिन्हें बीसीसीआई ने निर्धारित किए हैं. संभावना जताई जा रही है कि हेसन जल्द ही अपना आवेदन भेजेंगे.

हेसन के रास्ते में एक बाधा किंग्स इलेवन के साथ उनकी आईपीएल जॉब होगी. आईपीएल टीम से जुड़े किसी भी कोच को संभावित ‘हितों के टकराव’ से निजात पाने के लिए एफिडेविट देना आवश्यक है. गौरतलब है कि गैरी कर्स्टन को महिला कोच के लिए आवेदन करते समय इसका सामना करना पड़ा था.

दरअसल, कर्स्टन ने भारत की महिला टीम के कोच पद के लिए उस वक्त आवेदन किया था, जब वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुख्य कोच थे. वह क्रिकेट सलाहकार समिति की पहली पसंद होने के बावजूद नियमों पर खरे नहीं उतरे और उन्हें ये पद नहीं मिल सका था.

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति ने भारतीय टीम के मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं.

टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगियों को हालांकि आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें इंटव्यू में सीधे प्रवेश मिलेगा. विश्व कप समाप्त होने के बाद मौजूदा कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन इनके कार्यकाल को 45 दिन का विस्तार दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शास्त्री के साथ मुख्य कोच की रेस में गैरी कर्स्टन, महेला जयवर्धने, टॉम मूडी और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button