Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

बीजेपी नेता पर विवादित बयान दे फंसे आजम, स्पीकर बोले- सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद करूंगा फैसला

तीन तलाक पर चर्चा के दौरान गुरुवार को स्पीकर की सीट पर सदन की अध्यता कर रही बीजेपी नेता रमा देवी पर समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी का मामला एक दिन बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले पर शुक्रवार को भी लोकसभा में सांसदों ने जमकर हंगामा किया और सदन में आजम खान को निलंबित करने की मांग की।
सांसदों की इन मागों और शोर शराबे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे पहले सभी दलों के नेताओं की इस मुद्दे पर बैठक बुलाएंगे और उसके बाद फैसला किया जाएगा।

 आजम बयान: सदन में हंगामा, स्मृति बोलीं- यह सभी सांसदों पर धब्बा

जबकि, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को या तो माफी मांगनी चाहिए या उन्हें सदन से निलंबित किया जाए। तो वहीं, लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर धब्बा है।

इस मामले पर खुद रमा देवी ने आजम खान से माफी की मांग की थी। रमा देवी ने कहा कि आजम खां ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि आजम ने जया प्रदा जी के बारे में क्या बोला था। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं स्पीकर से उन्हें हटाने की मांग करूंगी। आजम खां को माफी मांगनी चाहिए।

SP नेता आजम खां के आपत्तिजनक बयान के बाद रमा देवी ने ऐसे किया पलटवार

Related Articles

Back to top button