Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

सेना ने की शानदार परेड, सम्‍मानित किए गए ऑफीसर्स

लखनऊ, भारतीय सेना में सेवारत चिकित्सकों के लिए आयोजित मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स ;एमओबीसीद्ध-226 पूरा हो गया है। इस अवसर पर लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रषिक्षण कॉलेज, ओटीसीद्ध में एक 27 जुलाई 2019 को एक भव्य ‘रस्मी-परेड’ आयोजित की गई। वहीं ऑफीसर्स भी सम्‍मानित किए गए।

सात सप्ताह तक चला पाठ्यक्रम

सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सषस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 120 नये युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया। इनमें 37 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी, 04 नेवल सैन्य चिकित्साधिकारी, 18 वायु सेना के चिकित्साधिकारी, 17 सैन्य दंत चिकित्साधिकारी तथा 02 आसाम राइफल्स के सैन्य चिकित्साधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित एक आकर्षक ‘रस्मी परेड’ का निरीक्षण सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के ऑफीसर्स प्रशिक्षण कॉलेज, ओटीसीद्ध के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेषक मेजर जनरल कृष्‍ण कपुर ने किया तथा मार्च-पास्ट की सलामी ली।

इन्‍हें मिला सम्‍मान

परेड के दौरान कैप्टन आदित्य पिषार्दी को पाठ्यक्रम का ‘बेस्ट ओवर ऑल अधिकारी’ घोषित किया गया और उन्हें ‘कमांडेंट्स रॉलिंग ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया जबकि कैप्टन आशीष कुरियन शाजी को बेस्ट ऑफीसर-इन-फील्ड इवेन्ट्स के लिए ‘मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अषोक चक्र स्मृति ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। युवा सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल कृष्‍ण कपुर ने उनका आह्वान किया कि वे अपने चिकित्सकीय कौशलता के श्रेष्‍ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाये रखें। उन्होंने इस पाठ्यक्रम में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। मेजर जनरल कृश्ण कपुर ने इस पाठ्यक्रम में युवा सैन्यधिकारियों की अपार सफलता एवं उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सात सप्ताह तक चले इस पाठ्यक्रम में अधिकारियों को अपनी उच्च व्यावसायिक कार्य दक्षता को निखारने का अवसर मिला।

Related Articles

Back to top button