जया बच्चन पर भड़के अमर सिंह, कहा – आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि ऐसा न करे
Abpbharat news -अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहनेवाले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने राज्यसभा की सदस्य और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने जया बच्चन के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर भी तंज कसा है. उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं ,’ एक अजीब माहौल देश में है.
उन्होंने आगे कहा,’ कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं. महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं. कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं. पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है. रिमोट दबा दीजिये सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी भी बेटी है.’
अमर सिंह ने आगे कहा, ‘तो कम से कम आप मां हैं, पत्नी हैं. तो मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है. आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें. आप अपने पति को क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाये तो हमें न भूलाइयो न करें.’