तूफान’ में फरहान अख्तर के बॉक्सिंग कोच बनेंगे परेश रावल
Abpbharat news -अभिनेता परेश रावल आगामी फिल्म ‘तूफान’ में बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसमें अभिनेता फरहान अख्तर एक बॉक्सर के किरदार में दिखेंगे। फरहान ने इस बात का खुलासा ट्वीट कर किया है। फरहान ने लिखा है कि “इतने बड़े कलाकार के साथ जुड़कर रोमांचित और धन्य हूं।
फरहान ‘तूफान’ के लिए जबरदस्त तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह अकसर अपने प्रशिक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं जिसमें लोग उन्हें गहन वर्क आउट करते देख सकते हैं।
वहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिल्म में परेश के शामिल होने से काफी खुश हैं। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- हर एक निर्देशक के पास कुछ कलाकारों की लिस्ट होती है। मेरी लिस्ट में परेश रावल हमेशा से टॉप पर रहे हैं। मैं उनके टीम में आने से काफी रोमांचित हूं ।
तूफान’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं जो इससे पहले फरहान अभिनीत फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को निर्देशित कर चुके हैं।