भाजपा सांसदों को पी एम नरेंद्र मोदी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ता बने रहने का पाठ पढ़ाया।
नई दिल्ली -भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को पीएम नरेंद्र मोदी ने अभ्यास वर्ग में जमीन से जुड़े कार्यकर्ता बने रहने का पाठ पढ़ाया। संसद के पुस्तकालय भवन में दो दिन के आयोजित अभ्यास वर्ग में मोदी ने कहा कि भाजपा लोगों की चेतना से जुड़ कर बनी पार्टी हैं। इसको किसी परिवार या इधर उधर के लोगों को जोड़ कर नहीं बनाया गया लिहाजा इसे बनाए रखने के लिए जरुरी है कि अपने को सांसद या मंत्री समझना छोड़ कर कार्यकर्ता की भूमिका में रहें। अपनी उम्र का ख्याल किए बिना एक छात्र की तरह रहें ताकि नई बात सीखने को मिल सके |
शनिवार और रविवार को होने वाले इस क्लास में पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे पी नड्डा सांसदों को संगठन से लेकर सरकार चलाने तक के बारे में बताया गया इन क्लास को नौ सत्र में बांटा गया है। इस थीम में लोकसभा क्षेत्र और संगठन है। हरेक सत्र को पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इस बात चीत पर अगले हफ्ते सांसदों केनिजी सचिवों के लिए अभ्यास वर्ग आयोजित किया जा रहा है। इसका संचालन राजनाथ सिंह करेंगे।