मनोरंजन
तेरी मेरी कहानी’ के बाद ‘डफली वाले डफली बजा’ गाते हुए नजर आईं रानू
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की आने वाली एलबम हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’गाने के बाद रानू मंडल का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक फिर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘डफली वाले डफली बजा’ गाती हुईं नजर आ रही हैं।
आपको बतादे कि रानू मंडल ने एक बार फिर अपनी सुरीली आवाज से इस गाने में नई जान डाल दी है। रानू मंडल की जो वीडियो सामने आई है, उसमें वह किसी स्टूडियो में बैठी हुई नजर आ रही हैं। रानू के इस वीडियो को बोडोलैड कल्चर नार्थ ईस्ट इंडिया के पेज से शेयर किया गया है। रानू मंडल के इस वीडियो कोउनके फैन बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं।