देश
ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, लैंडिंग के दौरान पहिया तार में फंस गया, आग लगने के पहले 2 पायलट समेत 6 लोग बाहर निकले
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक निजी कंपनी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी पर क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई। इससे पहले इसमें सवार सभी 6 लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि विमान का पहिया बिजली के तार में फंसने की वजह से यह हादसा हुआ। यह विमान दिल्ली से मरम्मत के लिए लाया गया था।
500 मीटर पहले उतरा विमान
एसडीएम विवेक शर्मा के मुताबिक, अलीगढ़ एयरपोर्ट पर स्टैंडर्ड रनवे का काम चल रहा है। इसके तहत रनवे को 500 मीटर बढ़ाया जा रहा है। पायलट ने गलती से मौजूदा रनवे से पहले ही विमान नीचे कर दिया। इसके चलते विमान का पहिया तारों में उलझ गया।