उत्तर प्रदेशदेश
इस सीक्रेट इन्ग्रीडिएंट के साथ बनती है लखनऊ की गुलाबी चाय, ये है इसकी रेसिपी
चाय, हम भारतीयों की फेवरिट ड्रिंक्स में से एक है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे चाय पसंद ना हो। बहुत से लोगों की तो चाय के बिना आंख भी नहीं खुलती और बिना चाय के दिन की शुरुआत ही नहीं हो पाती। आमतौर पर हम जो चाय पीते हैं वह लाइट ब्राउन कलर की होती है लेकिन क्या आपने कभी पिंक यानी गुलाबी रंग की चाय पी है? जी हां, अगर आप कभी लखनऊ जाएं तो वहां की फेमस गुलाबी चाय का लुत्फ जरूर उठाएं तो आखिर कैसे बनती है ये गुलाबी चाय, इसकी रेसिपी क्या है और इसमें कौन-कौन से इन्ग्रीडिएंट्स पड़ते हैं, यहां जानें…