टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की War के ट्रेलर पर दिशा पटानी का आया जबरदस्त रिएक्शन, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ अपनी रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. ये दोनों अकसर साथ में पार्टी में भी नजर आते हैं, हालांकि रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर अभी तक इनका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन एक बार फिर दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ के पोस्ट पर कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘वॉर ‘ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिस पर दिशा पटानी ने भी रिएक्ट किया है.
आपको बतादे कि हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर ‘ का पोस्टर फैन्स के साथ शेयर किया. इसमें फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने की बात कही गई थी. टाइगर के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस दिशा पटानी ने कमेंट करते हुए ट्रेलर को लाजवाब बताया. उन्होंने लिखा, ‘ये बिल्कुल पागलपन है, तुम आग हो.’ दिशा के इस कमेंट के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने ‘वॉर’ के ट्रेलर की खूब तारीफ की है. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी इससे पहले भी कई मौके पर साथ नजर आ चुके हैं. दिशा के बर्थडे पर टाइगर ने उनको बेहद ही अलग अंदाज में बधाई दी थी . टाइगर ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो बिल्कुल दिशा की तरह स्टेप्स मैच करते हुए नजर आ रहे थे
वहीं अगर फिल्म ‘वॉर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आपको गुरू और चेले की जबरदस्त टक्कर दिखाई देगी. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. ये फिल्म इसी साल गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर , अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा नजर आएंगे