cricketer सचिन तेंदुलकर का ICC ने किया ‘अपमान’, भड़के फैंस ने यूं उतारा गुस्सा
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजो में से एक कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का किया गया एक ट्वीट ICC पर भारी पड़ रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब आईसीसी ने ऐसा किया हो, विश्व कप के दौरान की गई गलती को उन्होंने फिर से दोहराया है।
आईसीसी ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मे मैच में शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की सचिन तेंदुलकर से तुलना की ।उन्होंने बेन स्टोक्स सर्वकालिक महान क्रिकेट बताया ।
आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट के दौरान किए गए एक ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है कि हमने पहले ही कहा था। जो ट्वीट किया गया है उसमें सचिन और बेन स्टोक्स एक साथ नजर आ रहे हैं और लिखा है सर्वकालिक महान क्रिकेटर बेन स्टोक्स और सचिन तेंदुलकर है । विश्व कप फाइनल में खेली गई पारी के बाद यह ट्वीट किया गया था।
आईसीसी की इस हरकत पर सचिन के फैंस काफी गुस्से में हैं। एक फैंस ने लिखा, सिर्फ आप कह रहे हैं इसलिए हम इसपर यकीन तो नहीं करेंगे ।लेकिन सचिन सर्वकालिक महान क्रिकेटर हैं उसके बाद ही कोई और हो सकता है।