पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार ‘साहो’
फिल्म ‘साहो’ आज देशभर में 100 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ढेर सारा एक्शन, प्रभास की प्रेजेंस, ड्रामा, बीच-बीच में रोमांस, विजुअल इफैक्ट्स और फिल्म का भारी-भरकम बजट एक बार फिर लोगों को फिल्म ‘साहो’ देखने के लिए सिनेमाघर तक लाने में कामयाब जरूर हुई है, लेकिन फिल्म की कहानी से लोगों में काफी निराशा देखने को मिल रही है. फिल्म समीक्षकों ने ‘साहो’ की कहानी को लेकर काफी निराशा जताई है. अब ‘साहो’ से जुड़ी एक और खबर सामने आई है, जो इसके बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई पर भारी नुकसान पहुंचा सकता है
हमारी सहयोगी बेवसाइट डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘साहो’ के हिंदी वर्जन से पहले दिन लगभग 20 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसमें निश्चित रूप से बड़ी गिरावट आ सकती है, क्योंकि कई जगह मॉर्निंग शो कैंसिल कर दिए गए. इसके पीछे की वजह यह थी कि फिल्म ‘साहो’ की 2 हजार प्रिंट समय पर थिएटर नहीं पहुंच सकी.