Main Slideमनोरंजन
बेहद साधारण लेकिन आकर्षित हैं करिश्मा कपूर की मोनोक्रोम साड़ी
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर, इन दिनों फिल्मों से भले ही दूरे हों, लेकिन वह सोशल कॉस, इवेंट्स और सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। खासकर करिश्मा का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस भी उनके फैंस और फॉलोअर्स को आए दिन फैशन गोल्स देता नजर आता है। सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रडिशनल इंडियन वेअर भी बेहद खूबसूरत लगती हैं करिश्मा कपूर।
पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान करिश्मा कपूर नजर आयीं मोनोक्रोम यानी ब्लैक ऐंड वाइट साड़ी लुक में। करिश्मा की यह साड़ी देखने में बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश थी। इस साड़ी की खास बात थी इसकी ब्लाउज में लगा ब्लैक कलर का बड़ा सा बो। करिश्मा की पूरी साड़ी प्लेन वाइट कलर की थी लेकिन साड़ी के पल्लू पर ब्लैक कलर से छोटी-छोटी पत्तियां बनी हुई थी जो साड़ी के सिंगल कलर मोनॉटनी को ब्रेक कर उसे एक बेहतरीन लुक दे रहा था।