मलाइका अरोड़ा की तस्वीर पर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने कमेंट किया,तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
इनदिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी के चर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों साथ छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं, वैकेशन के दौरान की तस्वीरें ये दोनों आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की तो इस पर अर्जुन कपूर के चाचा और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने चुटकी ली. दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी संडे’ इस पर संजय कपूर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘तुम्हारे घर का फोटोग्राफर अच्छी तरह काम कर रहा है…’
संजय कपूरका ये कमेंट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रिया छुट्टियां बिताने गए थे, जिसकी कई फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इस दौरान ये दोनों एक जैसे पोज भी देते नजर आए थे, जिस पर फराह खान और परिणीति चोपड़ा ने इन दोनों की खूब खिंचाई भी की थी.
बता दें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूरने अपनी रिलेशनशिप सावर्जनिक तौर पर स्वीकार ली है. हालांकि, दोनों ने अपनी शादी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि अगर वे दोनों शादी करते हैं तो वह इस बात को बताने में बिल्कुल नहीं कतराएंगी.