लाइए अपने साथ सारे दस्तावेज , बनेगा एक ही दिन में किसान क्रेडिट कार्ड
राजधानी लखनऊ में अब किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ेंगे । प्रशासन ने किसानों का क्रेडिट कार्ड एक दिन में बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इसके लिए अगले माह से बैंकों में कैंप लगाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल के मुताबिक लगातार शिकायतें आ रही हैं कि किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। हैं। इस समस्या को दूर करने और सभी किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए अब सितंबर से बैंकों में विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत किसानों को केवल अपनी खसरा और खतौनी लेकर जाना होगा। किसानों को बैंक के भीतर किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसके लिए वहां पर राजस्व कर्मी भी मौजूद रहेंगे। अगर किसी किसान की खसरा-खतौनी को लेकर कोई शंका होगी तो मौके पर मौजूद राजस्व कर्मी तत्काल इंटरनेट पर देखकर उसका हल निकालेंगे ।
सीडीओ के मुताबिक राजधानी में दो लाख से अधिक किसानों को किसान निधि सम्मान योजना के तहत लाभ दिया गया है। हमारे पास किसानों का डेटा है, जिससे मदद मिलेगी। प्रशासन की कोशिश है कि प्रत्येक किसान का क्रेडिट कार्ड बने।