देश
राजधानी में गाजीपुर के एक असिस्टेंदट सब इंस्पेgक्टtर का शव उनके साढ़ू के घर पर फंदे से झूलता हुआ मिला
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में गाजीपुर केे एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का शव सोमवार को सहारा स्टेट में फंदे पर झूलता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। एएसआई अपने रिश्तेदार साढ़ू के घर लखनऊ के जानकीपुरम आए थे। बताया जा रहा है कि वो ट्रांसफर को लेकर काफी परेशान थे।
गाजीपुर जिले के सददोपुर गांव थाना करीमुद्दीनपुर निवासी एएसआई धर्मेद्र कुमार (35) का शव फांसी में लटकता हुआ मिला। धर्मेंद्र सहारा स्टेट निवासी रिश्तेदार साढू दयाशंकर के घर आये थे। सुबह इंस्पेक्टर जानकीपुरम मुहम्मद अशरफ ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। धर्मेंद्र भदोही में तैनात थे, हाल ही में सीतापुर ट्रांसफर हुआ है, जिससे वो परेशान थे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।