देश

दिल्ली में बुजुर्ग मालिक को फ्रिज में डालकर अगवा करने वाला नौकर गिरिफ्तार, इस वजह से दिया वारदात को जन्म

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में बुजुर्ग मालिक को फ्रिज में डालकर अगवा करने वाले नौकर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि  वह उनके खराब व्यवहार से परेशान  था। इसी गुस्से में आकर  उसने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम 5 बजे बुजुर्ग मालिक के व्यवहार से गुस्सा होकर नौकर किशन ने कृष्ण खोसला और उनकी पत्नी को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए। शनिवार रात 8 बजे किशन के छह दोस्त बुजुर्ग दंपति के घर टेंपो लेकर पहुंचे। आरोपियों ने फ्लैट में रखी नकदी, ज्वेलरी और कीमती सामान लूट लिया। इसके बाद आरोपी बेहोशी की हालत में कृष्ण खोसला को फ्रिज में रखकर ले गए।

फ्रिज उतारते वक्त इमारत के सुरक्षाकर्मी शमीम ने आरोपियों को टोका तो किशन ने फ्रिज सही कराने की बात कही और वहां से चला गया। कृष्ण खोसला की पत्नी को होश आया तो उन्हें पति घर में नहीं मिले। उन्होंने इसकी जानकारी पड़ोसियों और बेटे को दी। घर पहुंचे बेटे सुभाष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी  सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके की  जांच की। जांच में जुटी पुलिस देर रात तक  बुजुर्ग का शव नहीं ढूंढ़ पाई थी।

बुजुर्ग के अपहरण के बाद उनके खाते से एटीएम कार्ड के  40 हजार रुपये निकाले। बुजुर्ग की 90 वर्षीय पत्नी व बेटे सुभाष को इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर मिली। पुलिस जांच में सामने आया है कि घरेलू सहायक का बुजुर्ग दंपति ने पुलिस सत्यापन करा रखा था। ऐसे में पुलिस के पास किशन के परिवार और उससे जुड़ी सभी जानकारी थी।

 

पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले।

Related Articles

Back to top button