उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री आज लखनऊ में आईआईएम की ट्रेनिंग लेंगे
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री आज आईआईएम लखनऊ में प्रबंधन गुरुओं से लीडरशिप डवलपमेंट की ट्रेनिंग लेंगे । इस दौरान उन्हें प्राथमिकताएं तय करने के साथ-साथ देश व चुनिंदा विकसित राज्यों की तुलना में यूपी की सामाजिक-आर्थिक संदर्भों की जानकारी दी जायगी और मंत्रियों का ग्रुप डिस्कशन और प्रजेंटेशन भी कराया जाएगा।
पहले उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आईआईएम डायरेक्टर का संबोधन किया गया । इसके बाद पहले सत्र में प्रो. अर्चना शुक्ला, प्रो. पुष्पेंद्र प्रियदर्शी और प्रो. निशांत उप्पल मंत्रियों को प्राथमिकताएं तय करने के हानि और लाभ बताए गये ।
दूसरे सत्र में प्रो. संजय सिंह प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि देश-दुनिया और विकसित राज्यों की तुलना में यूपी कहां है। सवेरे 11.45 से दोपहर 1 बजे तक ग्रुप डिस्कशन और प्राथमिकता निर्धारण का अभ्यास भी कराया जाएगा।