दिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

9.8 करोड़ का ड्राफ्ट पहुंचा बैंक, सच्चाई सामने आने पर बैंक कर्मचारी और पुलिस गई चौंक

राजधानी दिल्ली में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। मामला दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा का है। जहां के अधिकारी उस वक़्त हैरान रह गए जब उनके पास तीन युवक 9.8 करोड़ का ड्राफ्ट लेकर पहुंचे। ड्राफ्ट एवरेस्ट बैंक ने जारी किया था जो नेपाल में पंजाब नेशनल बैंक का सहयोगी है। हालांकि पुलिस और बैंक की जांच में यह पाया गया कि यह एक ठगी थी और ड्राफ्ट भी जाली था।
आरोपियों की पहचान यश सक्सेना(42), देवेंद्र सिंह मालवीय(47) और राजीव उपाध्याय के रूप में हुई है जो भोपाल के रहने वाले हैं। तीन आरोपियों में से दो एक बैंक के सेल्स स्टाफ हैं जो इस बात को लेकर निश्चिन्त थे कि जब तक बैंक उनके फ्रॉड को पकड़ पाएगा तबतक वो इस ड्राफ्ट को कैश करा चुके होंगे।

आरोपी पेशे से लोगो के ड्राफ्ट क्लियर कराने और प्लॉट आदि के लिए लोन लेने में उनकी मदद करते रहे हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तीसरे आरोपी की रेस्त्रां खुलने में लोन दिलाने में मदद की थी तबसे ये तीनो दोस्त बन गए थे।

Related Articles

Back to top button