बिना हेलमेट पकड़ा गया युवक तो किया कुछ ऐसा कि फ़ौरन जाना पड़ा अस्पताल
रूल नंबर 139 आने के बाद से इससे सम्बंधित अनेक प्रकार की खबरें सामने आती रहती है और सोशल मीडिया में रोज़ कोई नई चालान की पर्ची अपलोड हो ही रही है। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए पकडे जाने पर रोज़ एक नयी और अनोखी घटनाएं सामने आती रहती है। चालान कटने से शेख सराय इलाके के एक युवक ने अपनी बाइक को आग लगा दी थी, ऐसी ही एक घटना सब्जी मंडी इलाके में मंगलवार सुबह हुई जहाँ बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर एक युवक ने ईंट से सिर पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ,घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बर्फखाने के पास की है । यहां सब्जी मंडी ट्रैफिक सर्किल की टीम तैनात थी। टीम में तैनात महिला एएसआई ने बिना हेलमेट लगाए दिव्यांग अमित नाम के एक युवक को स्कूटी पर जाते हुए रोक लिया।
बता दें कि अमित ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। एएसआई महिला ने अमित को हेलमेट पहनने की नसीहत दी और चालान करने की बात कही। इस बात पर अमित अपना आपा खो बैठा और ईंट उठाकर अपने सिर पर मारना शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे रोक पाते, उससे पहले वह ईट से कई वार कर चुका था, जिससे अमित लहूलुहान हो गया।
हालांकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना पीसीआर को दी और घायल युवक को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी अमित की हालत खतरे से बाहर बता रहे थे। सब्जी मंडी इलाके में रहने वाला अमित बर्फखाने के पास पूड़ी-सब्जी की रेहड़ी लगाता है। इसके बाद अमित का चालान नहीं किया गया है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि मंगलवार शाम तक अमित के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था।