अफगानिस्तान : काबुल में कार बम विस्फोट, 7 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुबह एक कार बम विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई व 7 घायल हो गए। जिस समय धमाका हुआ उस वक्त सभी लोग अपने-अपने काम पर जा रहे थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि विस्फोट शहर के पुलिस जिला 15 के कासाबा इलाके में हुआ। विस्फोट में सात अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने इस धमाके की जानकारी देते हुए कहा, यह धमाका स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब 7:25 बजे काबुल शहर के कासबा क्षेत्र में हुआ।
पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस विस्फोट से क्षेत्र में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किसी भी आतंकी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि यह हमला तब हुआ है जब अफगानिस्तान सरकार ने तीन तालिबानी आतंकवादियों को रिहा करने का फैसला किया है। इन आतंकियों में एक आतंकी हक्कानी नेटवर्क समूह का है। इनकी रिहाई अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर को मुक्त करने के लिए हो रहा है। यह जानकारी मंगलवार को अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दी।