राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष ने अयोध्या मामले से हटाया, धवन बोले मुझे ‘अस्वस्थ’ बताना बकवास
जमीयत ने मशहूर वकील राजीव धवन को अयोध्या मामले से हटा दिया है। अयोध्या मामले में राजीव धवन सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षों की तरफ से उच्चतम न्यायालय में पेश हुए हुए थे। आपको बता दे की वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट से दी है। राजीव धवन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘मुझे एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड और जमीयत का प्रतिनिधित्व करने वाले एजाज मकबूल ने बाबरी मामले से हटा दिया है। मैंने बिना आपत्ति के उन्हें खुद को हटाए जाने के निर्णय को स्वीकार करते हुए औपचारिक पत्र भेज दिया है।’
वही राजीव धवन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं है। ये बिल्कुल बकवास बात है। जमीयत को ये हक है कि वो मुझे केस से हटा सकते हैं लेकिन जो वजह दी गई है वह गलत है।’ आपको बता दें कि अयोध्या मामले पर जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द की ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। एम सिद्दीक की ओर से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट से 9 नवंबर के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई।जानकारी के मुताबिक जमीअत ने कोर्ट के फैसले के उन तीन बिंदुओं को फोकस किया है,जिसमें ऐतिहासिक गलतियों का जिक्र है,लेकिन फैसला इनके ठीक उलट आया है साथ ही अब कोर्ट इस फैसले पर फिर से विचार करे राजीव धवन कहा कि अब वे इस मामले में शामिल नहीं होंगे। मेरी तबीयत का हवाला देते हुए मुझे हटाया गया है