छाया 2 साल की बच्ची का गाना इन्टरनेट पर, लता मंगेशकर जी का गाना गाती आई नज़र !
जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि ये लड़की महज 2 साल की ही है.ये 2 साल की बच्ची लता मंगेशकर का प्रसिद्ध गाना ‘लग जा गले’ गाती हुई नजर आ रही है. ये गाना 1964 में आई फिल्म ‘वो कौन थी’ का है, जिसे साधना पर फिल्माया गया था. इस बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है, जो इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्छे सुरों के साथ गाती नजर आ रही है.
आप भी सुनें ये गाना जो इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्छे सुरों के साथ गाती नजर आ रही है. आप भी सुनें ये गाना. बता दें कि रानाघाट स्टेशन पर गाती रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस वीडियो में रानू, लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही थीं.
जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी हर्डी और हीर’ में भी रानू से गाना गवाया है. हालांकि पिछले कुछ समय से रानू सिर्फ गलत वजहों से ही विवादों में रही हैं. हाल ही में एक इवेंट में जब स्टेज पर रानू से उनका नया गाना गाने को कहा गया तो वह स्टेज पर अपना गाना ही भूल गईं.