अब जल्द ही आयेगी प्याज के दामों में गिरावट, सरकार ने लिया फैसला !
राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमत पिछले हफ्ते से 45 प्रतिशत बढ़कर 80 रुपए प्रति किलो हो गयी है. आधिकारिक आंकड़ों ने अनुसार एक अक्टूबर को प्याज की कीमत 55 रुपए प्रति किलो थी. एक बयान के अनुसार दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने प्याज की बढ़ी हुई कीमत के विषय पर बुधवार को अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. हुसैन ने एजेंसियों को भी निर्देश दिया है कि वे एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाते हुए मोबाइल वैन के द्वारा प्याज की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें.
-
प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार तेजी से आयात के जरिए आपूर्ति बढ़ा रही है. 2500 टन प्याज जहां बंदरगाह पर पहुंच चुका है.
- देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज (Onion) का थोक भाव 80 रुपये प्रति किलो को पार कर गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में खुदरा प्याज (Onion) 80-130 रुपये किलो बिक रहा है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में प्याज (Onion) की महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.
मंत्रालय की ओर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर प्याज (Onion) की मांग और आपूर्ति की जिलास्तर पर निगरानी करने को कहा गया है. सूत्रों ने बताया कि जिला स्तर पर प्याज (Onion) की स्टॉक की रिपोर्ट रोजाना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. मतलब जिले में किस व्यापारी के पास प्याज (Onion) का कितना स्टॉक है, इसकी जानकारी मंत्रालय को दी जाएगी. केंद्र ने राज्य सरकारों को प्याज (Onion) की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.