प्याज ने निकाले आंसू प्याज के दाम 130 रुपये तक पहुंचे जनवरी तक भी सस्ते होने की नहीं है उम्मीद
बता दे की कारोबारियों का कहना है कि देशभर की मंडियों में अभी तक प्याज की आवक नहीं बढ़ी है और स्टॉक आने में देरी की वजह से भी सप्लाई घट गई है, इसीलिए प्याज की कीमतों में तेजी आई है वही पिछले वर्ष के मुकाबले प्याज की उपलब्धता 50 प्रतिशत तक कम रहने, पहले का स्टॉक खत्म होने, नई फसल को बेमौसम बारिश से नुकसान होने और इसकी आवक में देरी के चलते हर रोज प्याज का भाव नई ऊंचाई छू रहा है.
दिसंबर की सर्दी में भी प्याज के बढ़ते दाम ने देश भर में लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. इससे जहां घर के किचन का बजट भी बिगड़ गया है वहीं खाने का स्वाद भी कम हो गया है. प्याज को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा भी बहुत हुआ है. माना जा रहा है आने वाले दिनों में आम उपभोक्ता के लिए प्याज की कीमतें 130 रुपये से 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.
आइये जानते है की किस शहर में क्या रेट बिक रहा है प्याज
-मंडी में बुधवार को प्याज के दाम-70 से 90 रूपये प्रति किलो
– रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 90-110 रूपये प्रति किलो
वही पिछले हफ्ते के दाम थे
-मंडी में 70-80 रूपये प्रति किलो
– रिटेल में 80-100 रूपये प्रति किलो
ऐसे ही सभी जगह प्याज के दाम में उछाल आया है.