बोलीवुड एक्टर सलमान खान की मूवी दबंग 3 के बारे में अक्षय ने कह दी, ऐसी बात जिसे सुनकर उड़ जायेंगे आप भी होश !
“सलमान खान के फैन्स कृप्या शांत रहें. मुझे पता है कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. लेकिन लोग अब पुरानी साउथ मसाला फिल्म जैसी ‘दबंग 3’ को देखने को लिए इंटरेस्टेड नहीं हैं. यह इकलौता ऐसा कारण है, जिससे यह फिल्म सुपर फ्लॉप होगी.” कमाल आर खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस ट्वीट में भी उन्होंने ऐसा ही किया है.
फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 3′ में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं.
खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.दबंग-3’ और ‘गुड न्यूज’ एक हफ्ते के अंतराल पर आ रही है. अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज़’ 27 दिसंबर यानी कि सलमान खान की जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी. साथ ही ‘राउडी राठौर’ में सोनाक्षी और प्रभुदेवा के साथ अक्षय ने काम किया था और ‘दबंग-3’ में सोनाक्षी और प्रभुदेवा सलमान के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं.