ट्रेंडिग

(सुंदर पिचई) पहुंचे एक नए स्टार पर, अब गूगल के बाद अब एक और कंपनी के (CEO) बनेगे .

। ऐसे में सुंदर पिचई ही दोनों कंपनियो के CEO होंगे और उनके पास कार्यकारी जिम्मेदारी भी होगी। उन्होंने आगे कहा, “हम Google और Alphabet के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं और बोर्ड मेंबर्स, शेयरधारकों और को-फाउंडर्स के तौर पर सक्रिय रूप से काम भी करेंगे। इसके अलावा हम नियमित रूप से सुंदर पिचई के साथ बातचीत जारी रखने की योजना भी बनाएंगे।” 

इसके साथ ही यह भी कहा कि वो Alphabet के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने पिचई की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने यूजर्स, साझेदारों और कर्मचारियों के लिए तकनीक के प्रति बेहद सजग है।

अब Alphabet कंपनी का कार्यभार Google के भारतीय-अमेरिकी मूल के CEO सुंदर पिचई संभालेंगे। आपको बता दे कि करीब 21 वर्ष बाद लैरी पेज ने कंपनी का CEO पद छोड़ा है। इस बदलाव को लेकर पिचई ने बयान दिया है कि इससे कंपनी के काम इत्यादि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

Related Articles

Back to top button