समाजवादी पार्टी अपने संगठन की नई ‘जम्बो’ टीम का जल्द करने जा रही ऐलान
आपको बता दें की समाजवादी पार्टी पिछले कुछ दिनों से अपना काम सपा जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्षों और पदाधिकारियों के सहारे चला रही थी लेकिन पिछले दिनों 15 जिला व महानगर अध्यक्षों के नामों का ऐलान भी हुआ था देखा जाये तो अभी भी 60 जिलों और कई महानगरों में नए पदाधिकारियों के नामों का ऐलान होना अभी भी बाकी है
वही ये भी बता दे ,लोकसभा चुनाव 2019 में उम्मीद के हिसाब से सीटें न जीत पाने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने सभी संगठनों को भंग कर दिया था. साथ ही पूरी समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़ कर सभी जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्षों की टीम को भी भंग कर दिया था
बल्कि यही नहीं टीवी पैनलिस्ट की भारी भरकम टीम को भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. लेकिन काफी महीनों के इंतजार के बाद अब समाजवादी पार्टी का खेमा इस बात के लिए तैयार नजर आ रहा है कि धीरे धीरे ही सही लेकिन भंग किए गए सभी संगठनों को बहाल किया जाए.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित समाजवादी पार्टी ने अंदर खाने तमाम पदाधिकारियों की टीमों के नामों का चयन भी कर लिया गया है
अब अगर हम बात करे तो उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े चुनाव यानि की 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव है एक बात और भी खास है इसमें वो ये है की समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भी है ऐसे में सपा को भी ये बात पता है कि चीजों को बेहतर करने के लिए जमीन पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में नया जोश भरना होगा.