राजस्थान में हुआ 8 डिग्री से भी कम पारा ,और अगले 24 घंटे में मौसम में होने वाला है बदलाव .
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश के अनुसार जयपुर में दोपहर करीब 2 बजे 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली जिसके बाद 0.1 एमएम बारिश हुई.
सबसे अधिक तापमान बाड़मेर और जोधपुर में में 14.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती हवाएं चलने के कारण प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तेज रफ्तार से चली धूल भरी हवाएं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश ने गर्मी के तेवर नर्म कर दिए हैं. वहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में धूल भरी हवा चलने और कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बौछारें गिरने की संभावना है.