Main Slideव्यापार
जल्द ही मिलेगी खुशखबरी प्याज के दामों में आने वाली है गिरावट !
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज की आसमान छूती कीमतों के बारे में चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. उन्होंने कीमतों को काबू करने के लिए आयात के जरिये प्याज की घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की.
प्याज की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पिछले सप्ताह तक जहां प्याज 70-80 रुपये किलो बिक रहा था अचानक दाम 100-150 रुपये किलो तक पहुंच गया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अभी भी खुदरा प्याज 80-120 रुपये किलो बिक रहा है.
केंद्र सरकार ने 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया है. उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस साल मूल्य स्थिरीकरण फंड के तहत 57,372.90 टन प्याज था.