धर्म/अध्यात्म

क्या आपकी कुंडली में है दोष,तो जल्द पढ़े ये पूरी खबर और दूर करे अपने सभी दोष !

घर में उपस्थित हो तो मंगल दोष बनता है। इस दोष के कारण पति-प‍त्नी में सामंजस्य की कमी रहती है। एक-दूसरे से वैमनस्य रहता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। आइए
जानते हैं 7 सरलतम उपाय….

* लाल कपड़े में सौंफ बांधकर अपने शयनकक्ष में रखनी चाहिए।
* ऐसा व्यक्ति जब भी अपना घर बनवाए तो उसे घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाना चाहिए।
* बंधुजनों को मिठाई का सेवन कराने से भी मंगल शुभ बनता है।
* लाल वस्त्र लेकर उसमें दो मुट्ठी मसूर की दाल बांधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।
* मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिंदूर लेकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button