कश्मीर से प्रतिबंध हटाने की मांग की , भारतीय सांसद की महिला प्रमिला जयपाल !
प्रस्ताव में भारत सरकार से अपील की गई है कि वह जल्द से जल्द कश्मीर में संचार व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करे। साथ ही इंटरनेट सुविधा भी लोगों को मुहैया कराए। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सीमापार से आने वाले आतंकियों से भी लोगों को खतरा है। हालांकि, सरकार को हिरासत में रखे गए लोगों और शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
प्रमिला जयपाल ने कहा, भारत सरकार को हिरासत में रखे गए लोगों को जल्द रिहा करना चाहिए। सरकार को उनके लिए रिहा करने की शर्तों को ज्यादा कड़ा नहीं करना चाहिए। उन्हें रिहा करने के लिए जिन बॉन्ड्स पर साइन कराया जा रहा है, उनमें भाषण और राजनीतिक क्रिया-कलापों को रोकने जैसी शर्तें नहीं होनी चाहिए।
प्रमिला जयपाल ने जो प्रस्ताव पेश किया है, उसे सिर्फ कंसास के एक रिपब्लिकन सांसद स्टीव वाटकिंस का साथ मिला है। यह साधारण प्रस्ताव है, जिस पर सीनेट में वोटिंग नहीं हो सकती। न ही इसे लागू करने के लिए कोई दबाव बनाया जा सकता है।