विदेश

अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे है प्रदर्शन ,लगे खूब ज़ोर दार नारे .

पाकिस्तान प्रायोजित आ’तंकवाद के विरोध में भारतीय अमेरिकियों ने रविवार को वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आ’तंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पॉलिसी की भी जमकर निंदा की।

प्रदर्शनकारी बैनर और पोस्टर लेकर वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने इकट्ठे हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में अमेरिका में हुए सभी आ’तंकवादी हमलों में 90 प्रतिशत से अधिक में पाकिस्तान का हाथ रहा है।प्रदर्शनकारियों ने 26/11 मुंबई हमले के दोषियों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए विरोध जताया।

आपको बता दें कि वर्जीनिया के दो कांग्रेसी उम्मीदवार और अफगानिस्तान में लड़ने वाले और काम करने वाले अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने भी इस रैली में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button