मनोरंजन
राजश्री प्रोडक्शन फिल्म भी कर सकते है ‘कार्तिक आर्यन’ सूरज बड़जात्या के साथ आएंगे नजर!
कार्तिक आर्यन की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म पति, पत्नी और वो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस हासिल कर रही है. मुदस्सर अजीज की इस फिल्म में कार्तिक ने ‘चिंटू त्यागी’ के किरदार से सभी का दिल जीत लिया हैं. इस फिल्म के सक्सेस की खबर ठंडी भी नहीं हुई कि उनके एक और फिल्म की खबर सामने आ गई है.
कार्तिक मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे के डायरेक्टोरियल डेब्यू में काम करेंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म कार्तिक की एक और बड़ी प्रोजेक्ट के लिस्ट में शामिल होने वाली है.
हाकली ही में कार्तिक के पास कई सारी फिल्में पहले से ही हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान लीड रोल में हैं.