विदेश
ईरान को मिली चेतावनी अमेरिका से, इराक कों पहुंचाया नुकसान तो करेंगे कारवाई .
इस मौके का इस्तेमाल ईरान के नेताओं को यह याद दिलाने में करना चाहिए कि उनके या उनके समर्थकों द्वारा किए गए किसी भी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा जिनसे हमारे सहयोगियों या हमारे हितों को चोट पहुंचती है।]
अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान उन इराकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के बाद आया है जिनका अमेरिकी सैन्य बल इस्तेमाल कर रहे हैं। इन हमलों के पीछे ईरानी समर्थित शिया अर्धसैनिक समूहों का हाथ बताया जा रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान उन इराकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के बाद आया है जिनका अमेरिकी सैन्य बल इस्तेमाल कर रहे हैं। इन हमलों के पीछे ईरानी समर्थित शिया अर्धसैनिक समूहों (Shiite paramilitary groups) का हाथ बताया जा रहा है।