मनोरंजन
करीना ने पूछा शर्मिला टैगोर से बहू और बेटी मे क्या है फर्क .
शो में करीना कपूर खान ने सास शर्मिला से बेझिझक होकर पूछा कि बेटी और सास में क्या फर्क है। इस सवाल का बेहतरीन जवाब देते हुए शर्मिला ने कहा, ‘बेटी वो होती है जो आपके साथ बड़ी हुई है, तो आप उसका स्वाभाव जानते हैं।
करीना के सवाल का आगे जवाब देते हुए शर्मिला कहती हैं, ‘ये लड़के के पक्ष की जिम्मेदारी है कि वो घर में आई नई लड़की को कंफर्टेबल करें और उनके रिश्ते में ज्यादा खलल ना दें, उनके रिश्ते को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए’।
80 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने बीते हफ्ते अपना 75वां जन्मदिन मनाया है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उनका पूरा परिवार रणंथतभौर पहुंचा था जहां से कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।