मनोरंजन

प्र‍ियंका चोपड़ा की जैसी है उनकी डॉगी डियाना, जीती है लगजरी लाइफ.

मिली खबर के मुताबिक किसी बड़ी एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा बड़ा इन डॉगीज का वॉडरोब है और दोनों के खाने पीने का खास ख्याल रखा जाता है. इसी के साथ आपने देखा होगा प्र‍ियंका के इंस्टाग्राम पर किसी बड़े रेस्टोरेंट से ही इनका खाना आता है जो प्रियंका शेयर करती हैं.

प्रियंका और निक ने अपना सरनेम भी दिया है. जी हाँ, सोशल मीड‍िया पर डियाना और जियॉन का अकाउंट भी बना हुआ है और इनके हजारों फालोअर भी हैं. अब बात करें इनकी डेली लाइफस्टाइल की तो वो भी एक्सपेंसिव है. जी हाँ, प्र‍ियंका चोपड़ा की तरह डियाना काफी स्टाइलिश हैं

उनके भी सोशल मीडिया पर अकाउंट है और केवल इतना ही नहीं प्र‍ियंका और निक ने इन्हें अपने सरनेम भी दिए हैं. आज हम आपको बताते हैं इन दोनों कुत्तों का नाम. जी दरअसल प्र‍ियंका चोपड़ा के कुत्ते का नाम है डियाना और निक के डॉगी का नाम है जियॉन.

Related Articles

Back to top button