रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 ने दिखाया अपना रुतबा,कमाई हुई इतनी.
रानी मुखर्जी की मूवी वेस्ट बंगाल में बहुत अच्छा कमा लेगी.” इसके आगे उन्होंने कहा, ”इस मूवी की सबसे खास बात उसकी राइटिंग है. स्क्रिप्ट एक थ्रिलर है जिसमें उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अच्छाई को बुराई से ऊपर दिखाया जा रहा है.”
ऐसे समय में ‘मर्दानी 2 (Mardaani 2)’ फिल्म का रिलीज होना तात्कालिक सामाजिक व्यवस्था को हिलाने वाली प्रासंगिक फिल्म लगती है. फिल्म क्रिटिक अमूल मोहन का मानना है कि यह मूवी एक बहुत बड़ी फ्रैंचाइज़ी बन चुकी है. उन्होंने कहा ”इस मूवी में आज कल होने वाले गैंगरेप और मोलेस्टेशन जैसे इशू हैं.
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म के बेहतरीन ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. चलिए जानते हैं कि पहले दिन कितने रुपयों से खाता खोलेगी. ‘मर्दानी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक ट्रेड एनालिस्ट के पास से आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म 10 प्रतिशत तक कमाई की है। इसके हिसाब से फिल्म ने पहले दिन करीब 3 से 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।