मनोरंजन

BIGG- BOSS 13 मे बजेंगी शहनाईयाँ, सभी झगड़ा भूलकर रश्मि-अरहान करेंगे शादी .

बिग बॉस के मेकर्स के सवाल पर रश्मि देसाई और अरहान खान का क्या फैसला लेते है यह देखना काफी मजेदार होगा. आपको बता दें कि यह खबर पहले भी आई थी और अब ऐसा लग रहा है बिग बॉस के मेकर्स रश्मि देसाई और अरहान की शादी करवाने के बाद ही मानने वाले हैं.॰

रश्मि देसाई अरहान को फिलहाल तो माफ करने के मूड में बिल्कुल नहीं है लेकिन अब एक और चौकाने वाली खबर सामने आई है. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक रश्मि और अरहान सब भूलकर बिग बॉस 13 में शादी के लिए तैयार हैं.

अभिनेत्री रश्मि देसाई आजकल बिग बॉस 13 के गेम में कमजोर नजर आ रही हैं लेकिन अरहान खान की वजह से वह आए दिन चर्चाओं में आ जाती हैं. ऐसे में बीते दिनों हुए अरहान खान के खुलासे के बाद से सभी रश्मि देसाई को देख रहे हैं और सभी यह जानना चाहते हैं कि, अरहान खान का झूठ सामने आने के बाद अब रश्मि देसाई क्या फैसला लेंगी.

 

Related Articles

Back to top button