Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतीथि के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआरसी पर पूरे देश को समर्थन देने की अपील की है. लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश के अखंडता के लिए पटेल का योगदान अविस्मरणीय है. पटेल ने अपने पुरूषार्थ के दम पर अंग्रेजों के कुटनीति को सफल नही होने दिया और आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतीक बना हुआ है.

वही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने पुरुषार्थ के बल पर अंग्रेजों की कुटिलता को नहीं चलने दिया. जो भारत विरोधी तत्व देश को बांटने की कुत्सित मानसिकता रखते थे, उनके मंसूबों को ध्वस्त करते हुए उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण किया.

आपको बता दें कि जहा एक तरफ एनआरसी को लेकर विपक्ष सरकार पर मुस्लिमों के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहा है. वहीं दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में एनआरसी का जबरदस्त विरोध भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button