ट्रेंडिग
पत्नी वॉशिंग मशीन में धो रही थी कपड़े, पति ने देखा तो निकल गई जान.
आजकल लोग अपनी फोटोज को कहीं भी प्रिंट करवा लेते है. फिर वह मोबाइल कवर पर हो, टी शर्ट पर हो, कप पर हो या अपने हाथों पर. ऐसे में हाल ही में एक पिता ने अपने बच्चे का चेहरा टी-शर्ट पर प्रिंट करवाया हुआ था, जिसे वो पहनते थे. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
उसके बाद क्या… उनकी जान सी निकल गई, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह उनकी टी-शर्ट है, तो उन्होंने इस फोटो को imgur पर शेयर कर दिया और उसे भी उन्होंने एक चेतावनी के साथ पोस्ट किया.
ऐसे में इस तस्वीर को देखकर पब्लिक भी हैरान है और खबर लिखे जाने तक फोटो को लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी के साथ एक यूजर ने लिखा कि, ”ऐसे में तो किसी को हार्ट अटैक भी आ सकता है.” वहीं और भी कई लोग हैं जो इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.