अस्पताल के सामने धरने पर बैठे युवक, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश.
शिमला: वैसे तो हर कोई इस बात को जानता है कि कही यदि कुछ जुर्म या घटना के लिए लोग आंदोलन करते नज़र आते ही है पर क्या कभी अपने ऐसा कुछ देखा है कि लोग एक जानवर के लिए धरने पर बैठ गए हो। जी हाँ ऐसा ही कुछ हाल ही मे हिमाचल के मंडी में एक बीमार आवारा कुत्ते को इलाज दिलवाने के लिए युवक मंडी-मंगवाई मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठ गए।
सभी कार में सवार होकर मंडी की तरफ आ रहे थे। इन युवकों को एक कुत्ता बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला। कुत्ते को लेकर युवक पशु चिकित्सालय पहुंचे। लेकिन रात को अस्पताल में कोई नहीं था।
युवकों ने चिकित्सक तक किसी तरह सूचना पहुंचाई। लेकिन पशु चिकित्सक के पहुंचने से पहले युवकों ने सड़क पर ही कुत्ता रख दिया और रोष जताने लगे। देखते ही देखते जाम लग गया। लोग परेशान होने लगे। इसी बीच पशु चिकित्सक ने पहुंचकर कुत्ते को इंजेक्शन दिए और वह अब खतरे से बाहर है।