व्यापार

जानें क्या है पूरा मामला, अचानक अरबपति बन गई यह महिला।

”मुझे लगा कि किसी ने सच में हमें 37 मिलियन डॉलर गिफ्ट किया है। मैं अरबपति बन गई थी। मैंने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया है ताकि यह बात कह सकूं। यह अब कहानी बनकर रह गई है।”

बैंक ने उनके द्वारा दी गई जानकारी को चेक किया। उसके बाद बैंक ने कपल को बताया कि यह कोई Christmas miracle नहीं है, वरन क्लर्क की गलती की वजह से 37 मिलियन डॉलर का अमाउंट महिला के अकाउंट में आ गया है।

महिला ने इस संबंध में बैंक से चैट करने को सोचा लेकिन तबतक उस दिन के लिए चैट का ऑप्शन बंद हो चुका था। इसके बाद Balloon ने बैंक अकाउंट बैलेंस की फोटो अपने पति को भेजी और जानना चाहा कि यह राशि खाते में कैसे आ गई। उस महिला के पति को लगा कि यह किसी तरह का स्कैम है।अमेरिका के नार्थ टेक्सास की Ruth Balloon नाम की एक महिला ने हाल में अपने बैंक अकाउंट को चेक किया तो अपने अकाउंट में जमा राशि को देखकर स्तब्ध रह गई। महिला के अकाउंट में 37 मिलियन डॉलर (2,62,69,07,500 रुपये) की अतिरिक्त राशि पड़ी हुई थी।

Related Articles

Back to top button