जम्मू-कश्मीर की सरकार ने अपने छात्रों की सहायता के लिए नियुक्त किए अधिकारी।
सूचना विभाग की डिप्टी डायरेक्टर विदूषी कपूर से मोबाइल नंबर 9888918303 पर एनसीआर, मेरठ और देहरादून से संपर्क करें। जेके हाउस में मैनेजर डॉ. इंद्रजोत सिंह से मोबाइल नंबर 9419019175 पर चंडीगढ़ के विद्यार्थी संपर्क करें। संजय पंडिता से मोबाइल नंबर 9419102045 पर अलीगढ़ और पुणे के विद्यार्थी, विनय केसर से मोबाइल नंबर 9797581853 पर बंगलुरु, अश्वनी कुमार से 9469238379 पर चेन्नई और हैदराबाद के विद्यार्थी संपर्क करें।
जो विद्यार्थी बाहरी राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं उनसे कहा गया है कि रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय नई दिल्ली में तैनात अतिरिक्त सचिव रिम्पी ओहरी के मोबाइल नंबर 9419193343 पर भोपाल और जयपुर के विद्यार्थी संपर्क करें।
राज्य के बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न राज्यों में छह संपर्क अधिकारियों को नामित किया है ताकि उनकी शिकायतों का निवारण किया जा सके। राज्य सरकार के मुताबिक, यह कदम जम्मू-कश्मीर के बाहर उच्च शिक्षा हासिल कर रहे राज्य के छात्रों की सुरक्षा और कल्याण के मद्देनजर उठाया गया है।
जो राज्य से बाहर देश के अलग अलग हिस्सों में पढ़ाई कर रहे हैं। उपद्रव की घटनाओं के मद्देनजर कई विश्वविद्यालय बंद हैं जिनके छात्र-छात्राओं को कैंपस छोड़ना पड़ रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बर्फबारी हो रही है जिससे राज्य के छात्र-छात्राओं को वापस लौटने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रों की मदद करने का फैसला लिया है।