नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उपद्रव को लेकर सीएम योगी हो गये सख्त, अफसरों से कहा- आराजक तत्वों से सख्ती से निपटें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम और एस-एसएसपी से बातचीत कर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, मौलवी, काजी एवं प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित कर उन्हें बताएं कि नागरिकता संशोधन कानून किसी जाति, मत या मजहब के खिलाफ नहीं है। जिन लोगों ने आगजनी की है, वे लोग छात्र नहीं उपद्रवी हैं।
मऊ की घटना पर मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन की कार्यवाही को लेकर भी नाराजगी जताई। प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्यालय में बने रहने को कहा गया है, जबकि जिलों में भी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
सीएम योगी ने सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नजर रखें कि कोई कानून से खिलवाड़ न कर सके।