मनोरंजन

माहिरा की माँ से पारस की गर्लफ्रेंड ने पूछा ये सवाल,नहीं मिला कोई जवाब.

माहिरा और पारस की बढ़ती नजदीकियां पारस की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को काफी परेशान कर रही हैं. अब अकांक्षा ने पारस संग माहिरा के रिश्ते को लेकर माहिरा की मां पर निशाना साधा है. दरअसल, बीते दिनों स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में माहिरा की मां ने पारस संग उनके रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था. ये बात पारस की गर्लफ्रेंड को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी| रिपोर्ट के अनुसार, अकांक्षा ने कहा- मेरा बॉयफ्रेंड आपकी बेटी के कंधे पर प्यार से किस कर रहा है काट रहा है और आप इसे फ्रेंडशिप कह रही हैं. अकांक्षा ने आगे कहा- मुझे हैरानी है कि माहिरा की मां ने इतनी आसानी से इस बात को टाल दिया.

अकांक्षा ने आगे कहा कि कोई भी दोस्त एक दूसरे दोस्त को इस तरह प्यार से काटता और किस नहीं करता है. अकांक्षा ने कहा- मजाल है कि मेरा कोई दोस्त मुझे ऐसे काट के दिखाए.इस पर माहिरा की माँ का कोई जवाब नहीं आया हैं.

बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बने और टूट गए, लेकिन इस शो के दौरान माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच बना दोस्ती का रिश्ता शुरुआत से अब तक कायम है. बिग बॉस में माहिरा और पारस के बीच की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों शो में एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button