Main Slideप्रदेशबड़ी खबर

‘अमितशाह’ ने कहा की दूसरों के काम पर ठप्पा लगाने के अलावा केजरीवाल को और कुछ नही आता है.

गृहमंत्री किसी बड़ी योजना का शिलान्यास कर हैं। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि एक महीने में हब का काम लोगों को दिखना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की पूर्व की सरकारों ने चिंता नहीं की।

मोदी संसद में एक नोट लाकर अधिकृत कॉलोनी में अड़चन पैदा कर रहे कानूनों को साइड कर दिया। दिल्ली के मुख्य मंत्री लोगों के बीच अफवाह फैला रहे हैं कि उन्होंने कच्ची कॉलोनी के लिए काम किया।

उन्होंने कहा कि कल मैंने एक विज्ञापन देखा था दिल्ली सरकार कह रही है हर घर तक पानी पहुचाएंगे, मुख्यमंत्री भूल गए अगस्त में दिल्ली में कार्यक्रम हुआ था। उसमें प्रधानमंत्री मोदी, व केंद्र सरकार के कई मंत्री और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल थे। उसमें प्रधानमंत्री ने एलान किया था देश के हर एक घर मे स्वच्छ पानी पहुचाएंगे।

इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह पुरी कहा कि जब मुझे मंत्री बनाया गया तो मैं उपराज्यपाल के साथ बैठा और उन योजनाओं के बारे में पता किया जो फाइलों में दबी हुईं हैं। एक करोड़ आवास बना दिए जाएं तो देश में हर नागरिक के पास अपना घर होगा।

‘अमितशाह’ ने कहा दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं हुईं, इस योजना के लिए दिल्ली सरकार का विभाग dusib तैयार नहीं हुआ। केंद्र सरकार जहां झुग्गी वही मकान योजना पर काम कर रही है, एक से दो दो दिनों में फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button