मनोरंजन
जबरदस्त डांस करके एक बार फिर आपको दीवाना बनाने आ गयी है नोरा फतेही।
फिल्म के रिलीज होने से पहले उनका ‘गर्मी’ सॉन्ग आज रिलीज दिया गया है। ‘दिलबर’ और ‘साकी-साकी’ की तरह इस गाने में भी नोरा ने कातिलाना मूव्स किए हैं। और उस पर उनके एक्सप्रेशन आपको दीवाना बनाने के लिए काफी हैं।
वैसे ये गाना देखकर एक बात तो साफ हो गई है कि नोरा जिस भी गाने में होती हैं, उसमें अपने डांस और अदाओं से जान डाल देती हैं। इस गाने में नोरा के साथ वरुण धवन, कोरियोग्राफर धर्मेश और डांसर राघव भी हैं।
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपने डांस से एक बार फिर आपको दीवाना बनाने आ गई हैं। नोरा जल्द ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ में नजर आने वाली हैं।