कांग्रेस का स्थापना दिवस आज संविधान बचाओ,भारत बचाओ पर निकाला मार्च
कांग्रेस का स्थापना दिवस आज संविधान बचाओ,भारत बचाओ पर निकाला मार्च अजय कुमार लल्लू का बयान कहा आज का दिन इतिहासिक दिन है आज के दिन ही काग्रेस की स्थापना हुई थी अग्रेजो की दमन कारी नीतिओंके खिलाफ आवाज उठाने को लेकर स्थापना की गयी थी एक वो समय था जब हम गोरों से लड़ रहे थे लेकिन आज देखो हमलोग चोरों से लड़ रहे है
देश प्रदेश में जो सरकार है वो घमंडी है महिलाओं बच्चों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है किसान की आवाज हो या नवजवानों की सब की आवाज़ को दबाया जा रहा है लोगो को मुकदमे लिख कर जेल भेजने में जुटी है आज हम संकल्प लेते है कि किसानों की आवाज बनेंगे
छात्रो की आवाज बनेंगे और काग्रेस कार्यकर्ता चट्टान की तरह सरकार को घेरने का काम करेंगे जो 19 को हिंसा हुई उसको सरकार ने करवाया था गोली चलवा कर सरकार आवाज दबाने में जुटी है सीएम कहते है हम बदला लेगे किससे बदला लेंगे सीएम साहब जिसने पूर्ण बहुमत से सत्ता देने का काम किया.